नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन शायमा तामशी का निधन हो गया है। दरअसल, वे पिछले आठ सालों से कैंसर से जंग लड़ रही थीं जिसके बाद उन्होंने पूणे में अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक शूट के लिए अमेरिका में हैं। ये जानकारी उनके छोटे भाई अयाजुद्दीन ने दी। उनका कहना है कि नवाज भाई अमेरिका में भाई फैजुद्दीन के साथ हैं।
Nawazuddin siddiqui sister cancer -
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन की बहन शायमा को 18 साल की उम्र से ब्रेस्ट कैंसर था। पिछले 8 साल से वे इससे लड़ रही थीं। शायना की अंतिम विदाई उत्तर प्रदेश के बुधाना से होगी। नवाजुद्दीन ने अपनी बहन के कैंसर की जानकारी अक्टूबर में ट्विटर के जरिए दी थी।