Skip to main content

Small Business ideas in Hindi Low Investment Business Plan in Hindi

आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है| लेकिन ज्यादातर युवाओं के पास पैसा नहीं होता है, इसलिए वो यह सोचने लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे | उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है | बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी (Low Investment) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं | इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People बेरोजगार लोग और Housewives भी कर सकती हैं|



 1 . Mobile Shop Business ideas


आजकल हर व्यक्ति Smart Phones का Use कर रहा है और जब से Jio आया है इनकी खरीदारी बहुत ही तेज हो गई है| जिससे यह कहा जा सकता है की आने वाले भविष्य में Mobiles Phone के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी| इस हिसाब  से देखा जाए तो एक Mobile Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा।
 इसके लिए आपको बहुत अधिक Capital की जरुरत नहीं पड़ेगी| बस एक छोटी सी दूकान से आप इसकी शुरुवात कर सकते है और कुछ अच्छे Smart Phone जो अभी काफी पसंद किए जा रहे जैसे – Red mi है इसके लगभग सारे Phones आपको बहुत ही कम Price पर अपने Budget में मिल जाएँगे और इनकी Performance उतनी ही बेहतर होती है| इसके आलावा आप और भी कई Phones है जिसे आप अपनी Shop में रख सकते है|

2. General Store Business ideas -

प्रतिदिन प्रयोग में आने वाली वस्तुओं का एक General Store खोलना भी बहुत बढ़िया और Profitable Business हो सकता है| इसमें आप Soaps and Shampoos, Beauty Products, Stationary आदि रख सकते हैं| इस Business को आप कम पूंजी के साथ भी शुरू कर सकते है और धीरे-धीरे आगे बढ़ा सकते है| साथ ही इस व्ययसाय को पुरुषों के साथ महिलायें भी कर सकती हैं, क्योकि इसमें Future के लिए भी काफी संभावनाएं हैं तो यह भी एक अच्छा विकल्प है|

3. Trainer/Tutor Business ideas - 


आप एक Trainer या Tutor बन करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं| इसके लिए तो बिलकुल कम पैसे की आवश्यकता पड़ती है, आप जिस क्षेत्र में अच्छे हों या जिस विषय में आपकी पकड़ मजबूत हो आप उसे अन्य छात्रों या लोगों को सिखाना शुरू कर दीजिये| कुछ समय बाद सीखने वालों की संख्या बढ़ जाए तो आप कुछ और Tutors या Trainers को अपने साथ जोड़ सकते हैं| इस तरह से आप इस Business को बहुत ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं|

4. Home Decoration Business ideas - 

यह बहुत ही नया Business Idea है जो इन 1-2 सालों में Trendy होते जा रहा है। यह व्यापार खासकर Creative दिमाग वाले लोगों के लिए है। इसमें आपको कुछ भी Invest करने की आवश्यकता नहीं होती है। बस आपको अपने दिमाग का उपयोग करना है और अपने Customer के पैसों से ही उनके घर को सजाना है। इसमें कई प्रकार के जगह हो सकते हैं जैसे घर, ऑफिस, अपार्टमेंट्स, स्कूल इत्यादि।

5. Carpentry Business ideas - 

बढ़ईगीरी का व्यापार या Carpentry Business हमेशा Demand में रहा है और शादी के समय में तो बोलिए ही मत इसमें जो कमाई है और किसी छोटे व्यापार में नहीं। अगर Carpentry आपका Hobby है और अगर आप लकड़ी के Furniture बनाने में Expert हैं तो आपको अपना एक छोटा व्यापार शुरू करना चाहिए।
लकड़ी के फर्नीचर बनान भी एक बहुत बड़ा कला है जिसका इस आधुनिक युग में बहुत ही सम्मान है। कुछ लोग इसमें Designing के मामले में अच्छे हैं तो कुछ लोग Engineering के मामले में। सबसे अच्छी बात यह है कि आज आप अगर चाहें तो अपने लकड़ी के Furniture को Online भी Shopping वेबसाइट पर बेच सकते हैं।

6. Home Canteen  Business ideas - 

जिस तरह से जनसँख्या बढ़ रही है उसी तरह काम भी बढ़ रहा है और उसी अनुपात में Offices भी बढ़ रहे हैं| Office Staff को समय नहीं मिलता कि वो Lunch करने अपने घर या होटल जा सकें| आप एक Home Canteen खोल कर उनके लिए उनके Office तक खाना पहुंचा सकते हैं| इसमे Customer खोजने के जरुरत नहीं होती, क्योकि वह वहाले से ही मौझुद होते है| ये काम आप अपने घर से ही कर सकते हैं और इसमें आमदनी भी काफी अधिक है|

7. Social Media Marketing  Services ideas - 

आज के इस Digital दौर में Internet द्वारा अनेक लोगों की जिंदगी बदल रही है| Internet का एक ऐसा ही हिस्सा है, Social Media जिसकी मदद से आप बेहद कम पूंजी में Business कर सकते है| आजकल लोगों द्वारा अपने Business की Marketing करने के लिए Social Media का Use किया जाता है, जैसे — Facebook, WhatsApp, WeChat, Qzone, Instagram आदि|

8. Virtual Assistant Business ideas - 

सभी प्रकार की Busy कंपनियों को एक Virtual Assistant की आवश्यकता होती है| Virtual Assistant वह होता है, जो किसी कंपनी का Schedule Plan तैयार करता है| अनेक कम्पनिया Virtual Assistant को Hire करती है, यदि आप इस काम को करने के लिए इच्छुक है, तथा आपको Internet का थोड़ा बहुत ज्ञान है, तो आप एक Virtual Assistant बन सकते है| इस काम को करने के लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है, आप अपने घर में ही Computer पर इस कार्य का Management सकते है| इसके लिए आपको बस उन कम्पनियों में Apply करना होगा जो Services खोज रही है|

9. Yoga Class Business ideas - 

यदि आप एक फिट एवं स्वस्थ इंसान है, तथा आपको योग का पूरा ज्ञान है, तो आप एक Yoga Teacher बनकर अपनी योगा क्लास खोल सकते है तथा अच्छी Earning कर सकते है| आज के इस युग में योगा ने अनेक व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया है, इसलिए एक योगा Teacher बनना एक नया Profession है|

10. DJ Sound Services ideas - 

DJ Sound आजकल बहुत प्रचलित है| जब भी कोई Party या बारात आदि होती है, तो लोग Enjoyment के लिए DJ Hire करते है| ऐसे में यदि आप DJ Sound Services शुरू करते है, तो आपके लिए यह एक छोटा Part Time Business होगा, जिसमे आप अच्छा पैसा कमा सकते है| एक DJ Sound Services Business शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले DJ Tools खरीदने की आवश्यकता होगी एवं आपको 2-3 व्यक्तियों को काम पर रखने की आवश्यकता होगी|

दोस्तों आज के लेख में हमने आपको 10 ऐसे कुटीर उद्द्योगों के बारे में बताया है जो आप 10 से 50 हजार रुपये का निवेश करके शुरू कर सकते हैं। आप न सिर्फ खुद को रोजगार दे सकते है बल्कि दूसरे लोगो को रोजगार दे सकते हैं। आपको हमारे लेख कैसा लगा जरुर बतायें।

Comments

Popular posts from this blog

New Hair Style For Boys and Men 2020 After That You Will Look Awesome & Hot

New Hair Style For Boys and Men 2020 After That You Will Look Awesome & Hot.  The days of winter mop heads and bleached porcupine spikes are gone. New boys and men haircuts have taken hair to a whole new level and created new trends that are taking 2020 by storm. There are so many hairstyles available for younger guys & men that it can be difficult to choose. To help, we’ve compiled a list of more than 50 styles. You’ll find everything from classic haircuts that never go out of style to trending cuts that will place you on the cutting edge of fashion. 1.  Quiff Hairstyle for boys -  The quiff has become quite popular recently, and it’s a nice choice for boys who favour a classy appearance. While the quiff is a more noticeable haircut, it can be modified to be either subtle or bold. 2.  Undercut hairstyle for boys 2020 - The undercut has made a huge mark in fashion this year. The hair is cut short around the sides and back of t...

Hairstyles History hair history facts mens and women & hairstyles timeline

Hairstyles History hair history facts means and women history of hairstyles timeline grooming, fashion, and cosmetics 19th century. A hairstyle, hairdo, or haircut refers to the styling of hair, usually on the human scalp. Sometimes, this could also mean an editing of facial or body hair. The fashioning of hair can be considered an aspect of personal grooming, fashion, and cosmetics, although practical, cultural, and popular considerations also influence some hairstyles. History of hairstyles timeline -  The oldest known depiction of hairstyling is hair braiding which dates back about 30,000 years. In history, women's hair was often elaborately and carefully dressed in special ways. From the time of the Roman Empire until the Middle Ages, most women grew their hair as long as it would naturally grow. Between the late 15th century and the 16th century, a very high hairline on the forehead was considered attractive. Around the same time period, Europe...

Pool Party Ideas To Make Your Wedding More Fun!

Pool Party Ideas To Make Your Wedding More Fun! If you're having a summer destination wedding , a pool party has got to feature on your wedding itinerary. Not only is it super duper fun and makes for some uhhhmazing photos- take one look below and you'd know! So that's why a pool party is highly recommended, and we have some great ideas on how to make it even more fun for you and your guests! Floaties at pool parties are always a fab idea, and these days you get such cool ones that look like super fun in photographs too. Don't forget them for the drinks too! Floaties for the drinks are also a great idea- guests can take their drinks to the pool without any hassle. Offer some Insta-worthy cocktails Talking about drinks, how about you have some fun concoctions which look interesting as well?   Organize some fun games Games are always a great idea at pool parties, and beer pong is one of our faves! A 'Pool Party' Photobooth is...