आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है| लेकिन ज्यादातर युवाओं के पास पैसा नहीं होता है, इसलिए वो यह सोचने लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे | उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत Investment की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है | बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें कम पूंजी ( Low Investment ) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं | इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People बेरोजगार लोग और Housewives भी कर सकती हैं| 1 . Mobile Shop Business ideas - आजकल हर व्यक्ति Smart Phones का Use कर रहा है और जब से Jio आया है इनकी खरीदारी बहुत ही तेज हो गई है| जिससे यह कहा जा सकता है की आने वाले भविष्य में Mobiles Phone के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी| इस हिसाब से देखा जाए तो एक Mobile Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा। ...
Social Khiladi most topics trending news Gyan in Hindi top news stories big online business ideas in Hindi India knowledge general knowledge 2019 motivation thought a student in hindi and english suvichar for students thoughts on success sandeep maheshwari motivational thoughts swami vivekananda apj abdul kalam chanakya thoughts success chanakya niti bill gates entertainment news india express bollywood international breaking news today political news in hindi guru ji history importance history.