Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2019

Small Business ideas in Hindi Low Investment Business Plan in Hindi

आजकल हमारे देश का युवा किसी और के लिए काम करने के बजाय अपना खुद का व्यवसाय करना चाहता है| लेकिन ज्यादातर युवाओं के पास पैसा नहीं होता  है, इसलिए वो यह सोचने लगते हैं कि वो कभी खुद का Business नहीं कर पाएंगे | उन युवाओं की तरह और भी लोग हैं जो ये सोचते हैं कि खुद का Business Start करने के लिए बहुत   Investment  की आवश्यकता होती है | लेकिन यह बिलकुल भी सत्य नहीं है | बहुत सारे ऐसे Business हैं जिन्हें  कम पूंजी  ( Low Investment ) से ही शुरू किया जा सकता है और ये सभी Long-Term-Business हैं | इन Business की खासियत यही है कि इन्हें Students, Young People बेरोजगार लोग और Housewives भी कर सकती हैं|  1 . Mobile Shop Business ideas -  आजकल हर व्यक्ति Smart Phones का Use कर रहा है और जब से  Jio  आया है इनकी खरीदारी बहुत ही तेज हो गई है| जिससे यह कहा जा सकता है की आने वाले भविष्य में Mobiles Phone के क्षेत्र में काफी ज्यादा बढ़ोतरी होगी| इस हिसाब  से देखा जाए तो एक Mobile Shop खोलना बहुत ही Profit का Business रहेगा। ...